01/08/2020
नगर व्यापार मंडल ने किया जाखनदेवी, बख्शीखोला के व्यापारियों का धन्यवाद

अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल ने कहा कि जाखनदेवी, बख्शीखोला क्षेत्र लगातार कई दिन से सेनिटाइज हो रहा है तथा कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं है हालांकि सरकार के दिशा निर्देशानुसार सामाजिक दूरी का पालन करें एवं मास्क अवश्य पहनें तथा नियमों का पालन करें। गलत अफवाहों के कारण इस क्षेत्र के व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा लेकिन सभी व्यापारियों ने मिलकर सामना किया। यहाँ के सभी व्यापारियों ने समाज के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया और एक उदाहरण पूरे समाज के लिए पेश किया है। नगर व्यापार मंडल सभी बख्शीखोला, जाखनदेवी के व्यापारियों का कठिन समय में सहयोग देने में हृदय से आभार व्यक्त करती है।