
किशनगंज (आरएनएस)। बिहार में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। किशनगंज थाना क्षेत्र के सलाम कॉलोनी में अहले सुबह सिलिंडर फटने की वजह से लगी आग से से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। आग से जलकर गृह स्वामी नूर बाबु के चार बच्चे की मौत हो गयी। जबकि उसकी पत्नी आग से झुलस गयी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बम जैसा जोरदार धमाका हुआ था और आवाज सुनकर जब तक लोग इक_ा होता तब तक पूरा घर आग के चपेट में आ गया था।
आस पास के लोगो ने मौके पर पहुचकर फायर ब्रिगेड की टीम को सुचना दिया। जिसके बाद ही फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने से आस के चार घर जलकर राख हो गयी बताया जाता है कि मृतक नूर बाबु बिजली मिस्त्री का काम किया करता था और अपनी दूसरी पत्नी के साथ सलाम कॉलोनी स्थित एक किराये के माकन रहता था। जहां आज उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मरनेवालो में बड़ी लडक़ी आठ वर्षीय तोहफा, दूसरी लडक़ी बबली छह वर्ष, चार वर्षीय रहमत और सबसे छोटा दो वर्षीय शाहिद शामिल है। आग लगने की कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुट गयी है।