मसूरी क्षेत्रान्तर्गत गोलवे कार्टेज, सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोगंज को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया

देहरादून। जनपद के मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित गोलवे कार्टेज, सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोगंज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपानाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। गोलवे कार्टेज, सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोगंज का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में सेन्ट जार्ज स्कूल परिसर तक, पश्चिम दिशा सेन्ट जार्ज स्कूल परिसर तक, उत्तर दिशा में सेन्ट जार्ज परिसर तक, तथा दक्षिण दिशा में सेन्ट जार्ज परिसर तक अवस्थित है को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मसूरी क्षेत्र का केवल उक्त स्थान ही लॉकडाउन रहेगा, उक्त स्थान पर रहने वाले व्यक्ति अन्य स्थान पर आवागमन नही करेंगे। प्रभारी जिलाधिकारी ने उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की वस्तुए उपलब्ध कराने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, दूध आदि के लिए सहायक निदेशक डेरी को निर्देशित किया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी को क्षेत्र में साफ-सफाई एवं सेनिटाइजेशन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनमानस से अपेक्षा की है कि यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, जुखाम तथा बुखार आदि के लक्षण महसूस होते हैं तो 0135-2724506, 2626066, 2726066 एवं मोबाईल नम्बर 7534826066 पर सूचित कर सकते हैं, ताकि चिकित्सा सुविधा सुलभ कराई जा सके। आकस्मिक स्थिति में पुलिस विभाग के टोल फ्री न0 112 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उक्त क्षेत्र में सामुदायिक निगरानी कराने के निर्देश दिए।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!