फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर डीजीपी ने किया पुलिस कर्मियों को अलर्ट

रुद्रपुर। महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे अन्य राज्यों में फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के उच्चाधिकारियों भी सतर्क हो गए हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने कोरोना संक्रमण के प्रकोप की रोकथाम के लिए उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों को अलर्ट कर दिया है। डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को फिर से बॉडर और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर भी नजर रखने को भी कहा है। प्रदेश में अब तक 97400 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 1600 से अधिक लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद पुलिस प्रशासन ने बॉर्डर और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्कता को कम कर दिया था। अब फिर से अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर डीपीजी ने शनिवार को अलर्ट जारी कर दिया था। जिसके बाद अधिक चहल-पहल वाले जिलों में लोगों की कोरोना टेस्टिंग और कोविड 19 के नियमों में लापरवाही करने पर कार्रवाई को फिर तेज कर दिया है।