कौसानी को नगर पंचायत में मिलाए जाने का विरोध
बागेश्वर। कौसानी क्षेत्र को नगर पंचायत में मिलाए जाने की सुगबुगाहट के बाद ग्रामीण मुखर हो गए हैं। उन्होंने बैठक कर नगर पंचायत में मिलाए जाने का विरोध किया है। वक्ताओं ने कहा कि यदि जबरन गांव को मिलाने का प्रयास किया तो आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में रविवार को गांव में आपात बैठक आयोजित हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि सरकार ग्रामीणों को विश्वास में लिए बगैर उन्हें नगर पंचायत में शामिल नहीं कर सकती है। नगर पंचायत में ग्रामीणों के हित सुरक्षित नहीं है। उन्हें टैक्स देने के सिवाय कुछ हासिल नहीं होगा। सरकार की थोपी योजना को कतई सहन नहीं किया जाएगा। यदि उनकी अनसुनी की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जगजीत सिंह भंडारी, ग्राम प्रधान बच्चे राम आर्य, पूर्व प्रधान रवि नेगी, कृष्ण मेहरा, भुवन भट्ट, चंदन सिंह भंडारी, प्रताप सिंह थायत, मदन सिंह आदि मौजूद रहे।