स्कूल वैन व कैंटर की भिड़ंत में वैन चालक की मौत

नैनीताल। ज्योलीकोट में संचालित नैंसी कॉन्वेंट स्कूल की वैन से बुधवार को एक कैंटर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूल के वैन चालक की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को निजी वाहन की मदद से हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा तब हुआ, जब वैन चालक बाजार तक बच्चों को छोडऩे जा रहा था। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बेलुआखान निवासी सूरज आर्या (23) पुत्र प्यारेलाल ज्योलीकोट में संचालित नैंसी कॉन्वेंट स्कूल में वैन चालक थ। बुधवार को वह इको वैन संख्या-यूके 04 एक्स 9654 से अवकाश में घर जा रहे दो बच्चों को छोडऩे ज्योलीकोट बाजार जा रहा था। इसी दौरान ज्योलीकोट स्थित बलूटी बाजार के समीप एक कैंटर की वैन से भिड़ंत हो गई। हादसे में वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि वैन सवार एक महिला तथा दो बच्चे भी मामूली चोटिल हो गए। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद यहां राहगीरों की खासी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद मामले की सूचना ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज जोगा सिंह को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से निजी वाहन से सभी घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक वैन चालक सूरज आर्या ने दम तोड़ दिया। जबकि महिला व बच्चों का उपचार हल्द्वानी में चल रहा है। चौकी प्रभारी जोगा सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस की ओर से क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल कैंटर की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।