सरकारी कालेज खोलने की मांग को लेकर सौंपा कैबिनेट मंत्री कौशिक को ज्ञापन
हरिद्वार। सर्व सेवा संगठन समिति ने शासकीय महाविद्यालय के संचालन की मांग उठाते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपा। अमित शर्मा और मनीष कुमार चौटाला ने कहा की हरिद्वार विधानसभा के गरीब व मध्यम वर्ग छात्र-छात्राएं लगातार राजकीय महाविद्यालय की कमी से जूझ रहे हैं।
जो छात्र-छात्राएं जो प्राइवेट महाविद्यालयों की महंगी फीस का बोझ नहीं उठा पाते वे या तो पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं या उच्च शिक्षा में पंजीकृत ही नहीं हो पाते। ऐसे छात्र-छात्राओं की पीड़ा को विशेष रूप से मंत्री के सामने रखा गया। समिति के अध्यक्ष आशीष जैन ने कहा कि इंटरमीडिएट के बाद आज भी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे जिलों की ओर पलायन करना पड़ता है। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के 11 विधानसभाओं में मात्र पांच विधानसभाओं में ही राजकीय महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं। जबकि हरिद्वार लोकसभा सांसद केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार विधानसभा से राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री आते हैं।कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने इसी सत्र में राजकीय महाविद्यालय की कक्षाओं के संचालन का पूर्ण आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में तनुज माहेश्वरी, सागर गुप्ता, सचिव स्पर्श लखेडा, इशांत उपाध्याय, शोभित गुप्ता, एवं पुरुषोत्तम त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।