पुलिस ने तत्काल मौके में पहुँचकर 2 व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला सुरक्षित, उपचार हेतु किया रवाना
आज दिनांक 01/08/2020 को पुलिस कंट्रोल रूम अल्मोड़ा को वाहन गिरने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सम्बन्धित पुलिस को सूचना दी गई।सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर धर्मेन्द्र कुमार मय हमराह कांस्टेबल 221 CP संजय कुमार 220 CP दिगम्बरदत्त कापड़ी ,293 AP राकेश शर्मा तत्काल मौके के लिए रवाना हुए । घटनास्थल पर जाकर देखा तो एक वाहन जो सोमेश्वर बिंता रोड पर लोद के पास लगभग 250-300 मीटर गहरी खाई में जाकर गिरी है। मौके पर मौजूद लोगो की मदद से दोनों घायलों को रेस्क्यू कर खाई से निकाल कर उनके परिजनों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर के लिए रवाना किया ।
पूछताछ पर मालूम हुआ कि सोमेश्वर से अपने वाहन मारुति 800 कार UA01-0647 से बिंता की ओर आ रहे थे ग्राम तेलमैनाली के पास वाहन अचानक खाई में गिर गया ।
घायलों के नाम
1- गोविंद लाल वर्मा पुत्र परसी लाल वर्मा निवासी झूपुलचोरा तहसील द्वाराहाट उम्र 34 वर्ष ,
2- ललित वर्मा पुत्र कन्हया लाल वर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी उपरोक्त।