21/02/2021
नौ बजे बाद भराड़ी बाजार में नहीं जाएंगे वाहन
बागेश्वर। सरयू घाटी आदर्श टैक्सी समिति कपकोट, भराड़ी की यहां आयोजित बैठक में चालकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। तय किया गया कि नौ बजे बाद भराड़ी बाजार में वाहन नहीं जाएंगे। कपकोट पुल, भराड़ी व बागेश्वर के लिए नंबर लगाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ समिति कार्रवाई करेगी। विवेक कोरंगा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय किया गया कि जो गाड़ी बाजार में जाएगी वह सवारी लेकर नहीं आएगी। जो सवारी लेकर आएगा वह स्टेंड में ही सवारी को उतारेगा और बैठाएगा। ऊपर साइड से जितने भी वाहन आएंगे वह नौ बजे बाद बाजार में नहीं जाएंगे। पकड़े जाने पर उसका दंड चालक खुद भुगतेगा। इस अवसर पर बद्री कोरंगा, पूरन दानू, भगवत गढिय़ा, हेमचंद जोशी, नंदन टम्टा, केवल,आनंद जोशी विक्रम, गणेश साहू, नंदन सिंह कोरंगा, लक्ष्मी प्रसाद आदि मौजूद रहे।