18/02/2021
सेना पुलिस ने किया फर्जी सुबेदार को गिरफ्तार
देहरादून। सेना पुलिस ने देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित मिलिट्री अस्पताल में घुसने की फिराक में एक फर्जी सुबेदार को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपनी महिला मित्र के सामने खुद को आर्मी में सुबेदार होने की बात कह यह हरकत की। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बताया कि मूल रूप से झारखंड का रहने वाला युवक कामख्या एक कॉलेज में छात्र है। वह अपनी महिला मित्र के सामने लंबे समय से यह कह रहा था कि वह सेना में सुबेदार है। गुरुवार वह महिला मित्र को घुमाने के लिए कैंट क्षेत्र में वर्दी पहनकर घुस गया। जब वह आर्मी अस्पताल की तरफ जा रहा था तो सेना पुलिस व मिलिट्री इंटेलिजेंस को उस पर शक हुआ और उससे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने अपनी कहानी बयां कर दी।