अगर आपको भी है साड़ी पहनने का शौक , तो इन बातों का रखे विशेष ध्यान, वरना बिगड़ जायेगा आपका लुक

साड़ी एक ऐसा परिधान है जिसे पहनने के बाद किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं, साड़ी पहनने पर आपकी सादगी उभरकर बाहर आती है। लड़कियों में साड़ी पहनने का एक अलग ही क्रेज होता है वे ज्यादातर फंक्शन में साड़ी ही पहनना पसंद करती है फिर चाहे बात हो किसी शादी में जाने की या किसी पार्टी में जाने की वे हमेशा साड़ी पहनने की लिए उत्सुक रहती है। ये बात सच भी है कि लड़किया साड़ी में ज्यादा खूबसूरत लगती है साथ ही साड़ी उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है। लेकिन आप पहली बार साड़ी पहनने जा रही है तो इन बातों पर जरूर ध्यान दे।
–हर किसी का बॉडी शेप अलग होता है, ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि जो साड़ी दूसरे के ऊपर अच्छी लग रही है वो आप पर भी सूट करेगी या फिर नहीं। इसीलिए सबसे पहले अपने बॉडी शेप को समझे और उसी तरह की साड़ी खरीदें। जैसे कि अगर आप प्लस साइज के हैं तो कॉटन की जगह शिफॉन या फिर इटेलियन सिल्क फ्रैबिक वाली साड़ी लें। वहीं अगर आप स्किनी हैं तो नेट या फिर बनारसी सिल्क, कॉटन साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
–आप साड़ी पहनते वक्त ब्लाउज, पेटीकोट, ज्वैलरी से लेकर अपने फूटवियर तक का ध्यान रखना चाहिए।
–साथ ही साड़ी के अनुसार ज्वेलरी का चुनाव करना चाहिए। क्योकि कुछ महिलाये ऐसी होती है जो जरुरत से ज्यादा ज्वेलरी पहन लेती है, जिससे उनका लुक खऱाब हो जाता है।
–साड़ी पहनते समय आपको इस बात पर, ज्यादा ध्यान देना होगा कि आप साड़ी किस तरह से बाँध रही है इसलिए आपको बता दे कि साड़ी आपकी नाभि से ना तो ज्यादा ऊपर बंधी होनी चाहिए ना ही ज्यादा नीचे।
–साथ ही साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप साड़ी के साथ पोटली बैग, क्लच बैग का उपयोग कर सकती हैं जो आपको सबसे अलग लुक देगा।