
देहरादून(आरएनएस)। डोईवाला के प्राथमिक विद्यालय तेलीवाला में शिक्षकों से मारपीट और अभद्रता से उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन में रोष है। शुक्रवार को एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती से मिलकर इसका कड़ा विरोध किया। सुरक्षा की मांग उठाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने शिक्षकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, महिला शिक्षकों और छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया तथा जान से मारने की धमकी दी। जो बेहद अनिंदनीय है। ऐसे में स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए विभाग की ओर से भी दबाव बनाया जाए। बैठक में जिला संरक्षक शशि दिवाकर, रायपुर अध्यक्ष अरविन्द सोलंकी, विकासनगर अध्यक्ष मधु पटवाल, मंत्री कमल सुयाल, चकराता अध्यक्ष संगीता चौहान, मंत्री हेमवती नंदन भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष भजनलाल शाह, प्रीतम सिंह, कुंदन सिंह, वीरपाल रावत, मस्तराम, जगत सिंह, हरपाल सिंह, जयपाल नौटियाल, नंदराम, अनुराग चौहान, शशांक शर्मा सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। एसोसिएशन की प्रमुख मांगें: शिक्षकों और छात्रों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ के आधार पर कठोर कानूनी कार्रवाई। विरोध प्रदर्शन: 31 जनवरी 2026 को जनपद देहरादून के समस्त शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। चेतावनी: न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित न होने पर व्यापक आंदोलन की तैयारी।

