
चमोली(आरएनएस)। महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के खतरे की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही जिले में अभियान चलाकर 14 वर्ष पूर्ण कर चुकी बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन लगाई जाएगी। कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में एचपीवी (ह्यूमन पेप्लोमा वायरस) टीकाकरण अभियान को लेकर समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसको लेकर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम किए जाएं। विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान, ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम के माध्यम से इस वैक्सीन के लाभ के बारे में बताया जाए। डीएम ने शिक्षा विभाग को लक्षित आयु वर्ग की बालिकाओं का सही डाटा जल्द तैयार करने और उनके अभिभावकों की भी काउंसलिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि डॉक्टरों की टीम विद्यालयों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम करेगी और शिक्षकों को भी इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। सीएमओ डॉ. अभिषेक गुप्ता ने एचपीवी के बारे में बताया। कहा कि जिले में तीन माह का विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वैष्णव कृष्णा, नोडल अधिकारी एचपीवी टीकाकरण अभियान डॉ. अर्जुन रावत, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी रचना व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


