
देहरादून(आरएनएस)। इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर महिला और उसके पति को अश्लील मैसेज भेजे गए। आरोप है कि विरोध करने पर धमकियां दी गईं। महिला की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को सहारनपुर जिले के दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि निरंजनपुर मंडी क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते छह जनवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पति के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई। इस आईडी के जरिए दंपति को लगातार अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। फर्जी एकाउंट से सोशल मीडिया पर उनके चरित्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और पति के व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्रचार भी किया। पीड़िता का आरोप है कि आईडी ब्लॉक कराने पर आरोपी नए तरीकों से संपर्क कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। शिकायत में नवनीत सिंह परूथी निवासी सहारनपुर नुमाईश कैंप निकट भारतमाता चौक और पुनीत निवासी पुष्पांजली विहार जनता रोड निकट गोल्ड स्टोर सहारनपुर पर आरोप हैं। इंस्पेक्टर अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों पर आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

