
अल्मोड़ा। अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बुधवार को फायर स्टेशन रानीखेत की टीम ने क्षेत्र के प्रमुख होटलों का फायर रिस्क निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा नरेंद्र सिंह कुंवर के पर्यवेक्षण में प्रभारी फायर स्टेशन रानीखेत गणेश चंद्र के नेतृत्व में संपन्न हुआ। निरीक्षण के दौरान होटल स्टूनवुड, पार्वती रिट्रीट और वुड्सविला होटल में मौजूद अग्निशमन उपकरणों तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन जांच की गई। टीम ने होटल परिसर में उपलब्ध फायर सेफ्टी संसाधनों की कार्यक्षमता परखी और आवश्यक सुधार संबंधी सुझाव भी दिए। इसके साथ ही होटल स्टाफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग, आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। फायर सर्विस टीम ने होटल प्रबंधन को अग्नि सुरक्षा मानकों का निरंतर पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के निरीक्षणों का उद्देश्य संभावित जोखिमों को समय रहते चिन्हित कर जन-सुरक्षा को मजबूत करना है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

