
अल्मोड़ा। जनपद में लगातार हो रही बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने शनिवार 24 जनवरी 2026 को कक्षा एक से कक्षा 12 तक संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी इस दिन बंद रहेंगे।
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से 23 जनवरी 2026 को सुबह 9 बजे जारी पूर्वानुमान में 23 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक राज्य के पर्वतीय जनपदों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और 2300 मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन यह निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा और जिला कार्यक्रम अधिकारी अल्मोड़ा को निर्देश दिए हैं कि सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का पालन सुनिश्चित कराया जाए। आदेश की अवहेलना की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात भी कही गई है।

