
कोटद्वार(आरएनएस)। गुमखाल और सतपुली के बीच सतपुली मल्ली के समीप भारी बोल्डर आने से अवरूद्ध पौड़ी हाईवे पर बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी आवाजाही ठप रही। भारी वाहन वैकल्पिक मार्ग कांडाखाल-सिसल्डी से आवाजाही कर रहे हैं। वहीं, हल्के वाहन अन्य दो वैकल्पिक मार्ग सतपुली-रैतपुर-कुल्हाड़ व सतपुली-रैतपुर-मैंदाली-जयहरीखाल मार्ग से कोटद्वार आवाजाही कर रहे हैं। मार्गों से आवाजाही करने में सतपुली व गुमखाल की दूरी बराबर ही है लेकिन दोनों मार्ग कच्चे होने से वाहन चालकों व यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच के देर शाम या रात तक खुलने के आसार बताए जा रहे हैं। बीते मंगलवार दिन में चौड़ीकरण के दौरान हाईवे के ठीक ऊपर से गुजर रही सतपुली मल्ली गांव की सड़क का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गिर गया था। बड़े बोल्डर व मलबा अभी तक नहीं हट पाया है जिससे हाईवे पर बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी आवागमन ठप रहा। हाईवे को खोलने के लिए ब्रेकर मशीन, पोकलेन व जेसीबी मशीनें दिन रात बोल्डरों को तोड़ने व मलबे को डंपिंग जोन तक पहुंचाने का कार्य करती रहीं लेकिन बोल्डर व मलबा अधिक होने के कारण बृहस्पतिवार को हाईवे यातायात के लिए नहीं खोला जा सका। हाईवे बंद होने के कारण बड़े वाहन वैकल्पिक मार्ग कांडाखाल-सिसल्डी से आवाजाही कर रहे हैं। वहीं, हल्के वाहन सतपुली-रैतपुर-कुल्हाड़ व सतपुली-रैतपुर-मैंदाली-जयहरीखाल मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं।

