
देहरादून(आरएनएस)। दून ऑटो-रिक्शा यूनियन ने ई-ऑटो और ई-रिक्शा के पंजीकरण पर रोक लगाने समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पुलिस ने संचालकों को कनक चौक के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, जिससे प्रदर्शनकारी भड़क गए। उनकी पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई और वे सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। करीब डेढ़ घंटे बाद सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और यूनियन का मांगपत्र उचित स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांगें नहीं मानी गईं, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार को देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार के ऑटो-रिक्शा संचालक रेसकोर्स स्थित कंपानी चौक पर एकत्र हुए और वहां से सीएम आवास के लिए कूच शुरू किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी बुद्धा चौक, लैंसडाउन चौक होते हुए कनक चौक पहुंचे। यहां भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया, जिसके बाद आंदोलनकारी वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान अध्यक्ष पंकज अरोड़ा, महामंत्री शशिकांत भट्ट, कोषाध्यक्ष सतपाल, गुलगोशन, सौरभ कुमार, अरविंद सिंह, विपिन सेठ, मोनू सिंह, सलीम, गुलफाम अली, सुभाष जदली और शिव शंकर आदि मौजूद रहे।


