
अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में होली पर्व को पारंपरिक रंग में मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। महिला कल्याण संस्था की बैठक नंदा देवी स्थित संस्था कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस वर्ष भी महिला होली उत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि महिला होली उत्सव 20 और 21 फरवरी को होगा। कार्यक्रम के तहत 20 फरवरी को अल्मोड़ा के विभिन्न मोहल्लों की टीमें अपनी गायकी और कला का प्रदर्शन करेंगी, जबकि 21 फरवरी को कुमाऊं के अन्य क्षेत्रों से आने वाली टीमों और अल्मोड़ा की टीमों के बीच सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। संस्था की ओर से बताया गया कि प्रत्येक टीम से 10 महिलाओं को प्रतिभाग का अवसर दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हो सकें। बैठक की शुरुआत परंपरानुसार होली गायन से हुई। महिलाओं ने पारंपरिक होली गीत गाए और नृत्य भी किया, जिससे बैठक का माहौल उत्सव जैसा बन गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने की। मंच संचालन संस्था की संरक्षक मीता उपाध्याय और सचिव पुष्पा सती ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में अखिलेश थापा ने कार्यक्रम को और बेहतर बनाने तथा मंचन से जुड़ी बारीकियों पर सुझाव दिए। बैठक में चंद्रा अग्रवाल, आशा कर्नाटक, ममता चौहान, अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, दीपा सतीश जोशी, सरला बिष्ट, अदिति अग्रवाल पांडे, दीपा जोशी, गोपा नयाल, ममता खत्री, रिचा दुर्गापाल, बबीता महाजन, तारा नैनवाल, हेमा कांडपाल, विमला तिवारी, लता भट्ट, विमला कांडपाल, हीरा कनवाल, नंदी देवी, जीवंती देवी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहीं।


