
अल्मोड़ा(आरएनएस)। समान नागरिक संहिता दिवस के आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने की। इसमें 27 जनवरी को प्रस्तावित समान नागरिक संहिता दिवस को प्रभावी और व्यापक जनसहभागिता के साथ मनाने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षा, सूचना, संस्कृति, युवा कल्याण सहित सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करेंगे। आयोजन के दौरान जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शैक्षिक प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी, जिनमें निबंध लेखन, वाद-विवाद, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता शामिल होंगी। अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं और कार्यक्रम की रूपरेखा स्पष्ट व व्यवस्थित रखी जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भागीदारी कर सकें। बैठक में एसएसजे परिसर के विधि संकाय से प्रोफेसर ए. के. नवीन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।


