
रुद्रपुर(आरएनएस)। जिले में चल रही समायोजन प्रक्रिया को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ वीडियो प्रसारित करने के आरोप में जसपुर क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाबरखेड़ा में तैनात सहायक अध्यापक गोविन्द सिंह को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें उप शिक्षा अधिकारी गदरपुर कार्यालय से संबद्ध किया है। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गोविन्द सिंह पर कार्यालय के विरुद्ध आधारहीन आरोप लगाने, विभागीय आदेशों व निर्देशों की अवहेलना करने, कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 का उल्लंघन करने और सोशल मीडिया पर भ्रामक व भड़काऊ वीडियो प्रसारित करने जैसे गंभीर आरोप सिद्ध हुए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित अध्यापक को अपना पक्ष रखने के लिए कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने इसके बजाय जानबूझकर चिकित्सा अवकाश ले लिया। स्वास्थ्य लाभ के बाद भी उन्होंने कोई स्पष्टीकरण या साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। डीईओ ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर विभाग सख्त है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
