
रुद्रपुर(आरएनएस)। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड एक में सोमवार सुबह एक मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय पप्पू वर्मा पुत्र फतेह बहादुर वर्मा, निवासी आजादनगर वार्ड चार, ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार, पप्पू वर्मा रविवार देर शाम घर से खाना खाकर निकला था। सोमवार सुबह हनुमान मंदिर ढाल के पास एक व्यक्ति के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना राहगीरों ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 108 एंबुलेंस के फार्मासिस्ट ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर के ऊपरी हिस्से में कपड़े नहीं थे। बाईं आंख के नीचे, बाएं कंधे और दाहिने हाथ की कलाई पर हल्की चोट व रगड़ के निशान पाए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। बताया कि पप्पू मूल रूप से ग्राम मर्भुवा सरैय्या थाना महाराजगंज, जिला आंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश का निवासी था और करीब आठ साल पहले रोजी-रोटी की तलाश में रुद्रपुर आया था। वह दिहाड़ी मजदूरी करता था। उसकी पत्नी रीता देवी, एक बेटा और दो बेटियां हैं, जिनमें दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। परिजनों के अनुसार, वह नशे का आदी था और अक्सर घर से बाहर रहता था।
