
हल्द्वानी (आरएनएस)। पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए दिल्ली गए हल्द्वानी के दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों के शव दिल्ली के मडावली रेलवे स्टेशन के पास मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतकों के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिसके चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
वैलेजली लॉज स्थित शिव मंदिर के पास रहने वाले 32 वर्षीय रवि गुप्ता की शादी करीब दस वर्ष पहले दिल्ली के मडावली निवासी अंजलि से हुई थी। बीते कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था और मामला दिल्ली की महिला हेल्पलाइन में विचाराधीन था। पांच जनवरी को हेल्पलाइन में सुलह के लिए तारीख तय थी। इसी सिलसिले में रवि अपने दोस्त 24 वर्षीय गोलू शर्मा, वर्तमान निवासी हल्द्वानी और मूल निवासी बरेली, तथा अपने आठ वर्षीय बेटे अभिमन्यु के साथ दिल्ली गया था। रवि ने बेटे को ससुराल में छोड़ दिया और इसके बाद पत्नी से हेल्पलाइन में मुलाकात की। इसके बाद से दोनों युवकों से परिजनों का संपर्क टूट गया।
परिजनों के अनुसार सात जनवरी को हल्द्वानी पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि रवि का शव मडावली रेलवे स्टेशन के पास मिला है। जब परिवार दिल्ली पहुंचा तो उन्हें पता चला कि शव पांच जनवरी को ही बरामद हो चुका था। आरोप है कि रेलवे पुलिस द्वारा दिल्ली पुलिस को सूचना देने के बावजूद, रवि के पास आधार और पैन कार्ड होने के बाद भी परिजनों को समय पर जानकारी नहीं दी गई। परिजनों ने बताया कि रवि के बाएं हाथ, पैर और जबड़े पर गंभीर चोट के निशान थे।
इसी दौरान छह जनवरी को रवि के दोस्त गोलू शर्मा का शव भी उसी क्षेत्र में मिलने की जानकारी सामने आई। गोलू हल्द्वानी में ऑटो चालक था और मूल रूप से बरेली का निवासी था। उसके परिजन शव को बरेली ले गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया। वहीं रवि का अंतिम संस्कार हल्द्वानी में किया गया।
रवि के पिता ओमकार गुप्ता, जो नैनीताल रोड स्थित एमबीपीजी कॉलेज के पास फल का ठेला लगाते हैं, ने आशंका जताई कि उनके बेटे और उसके दोस्त की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि दिवाली के बाद रवि की पत्नी मायके चली गई थी। बाद में रवि का छोटा भाई नितिन भाभी को लेने गया, लेकिन वह नहीं आई। इसके बाद नितिन अपने भतीजे अभिमन्यु को हल्द्वानी ले आया था। ओमकार गुप्ता ने कहा कि दोनों शव ससुराल से करीब 200 मीटर की दूरी पर मिले हैं, जिससे संदेह और गहराता है। उन्होंने मामले में दिल्ली जाकर पुलिस को तहरीर देने की बात कही है।
मृतक की पत्नी अंजलि ने भी अपने पति की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच की बात कह रही है, जबकि परिजन निष्पक्ष जांच और सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं।
