
रुद्रपुर(आरएनएस)। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड में डेटा साइंस और एनालिटिक्स में एक नया मास्टर ऑफ साइंस प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह दो साल का डिग्री प्रोग्राम अलग-अलग सेक्टर में डेटा साइंस और एनालिटिक्स के क्षेत्र में कुशल प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें प्रवेश की तिथि 31 जनवरी रखी गई है। जानकारी देते हुए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि एमएससी डेटा साइंस और एनालिटिक्स का मकसद डेटा-संचालित समस्या-समाधान के लिए ज़रूरी कंप्यूटेशनल और स्टेटिस्टिकल स्किल्स में स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देना है। यह प्रोग्राम अलग-अलग एकेडमिक बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स के लिए उपयुक्त है जो अपने मौजूदा ज्ञान को मज़बूत करना चाहते हैं या डेटा साइंस प्रोफेशनल्स के रूप में करियर बनाना चाहते हैं। यह स्टूडेंट्स को बिज़नेस, हेल्थकेयर, सोशल साइंसेज और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में वास्तविक दुनिया की समस्याओं पर डेटा साइंस तकनीकों को लागू करने के लिए तैयार करता है। प्रोग्राम के उद्देश्यों में डेटा एनालिसिस के लिए स्टेटिस्टिकल और कंप्यूटेशनल तरीकों में एक मज़बूत नींव प्रदान करना, स्टूडेंट्स को बड़े और जटिल डेटासेट को इकट्ठा करने, मैनेज करने, एनालाइज़ करने और समझने के स्किल्स से लैस करना, वास्तविक दुनिया की डोमेन-विशिष्ट समस्याओं को हल करने के लिए डेटा साइंस तकनीकों के एप्लीकेशन को सक्षम बनाना है।
