
ऋषिकेश(आरएनएस)। शिवाजीनगर में दो दिन पहले कॉस्मेटिक की दुकान में आग लगने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। दुकान संचालक महिला ने बहनोई पर ही आग लगाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक प्रिया निवासी शिवाजीनगर, ऋषिकेश ने तहरीर दी। बताया कि उसकी बहन शीतल का विवाह सूरज के साथ हुआ है। काफी समय से वह बहन से मारपीट करता आ रहा है, जिसके चलते सूरज के खिलाफ 23 दिसंबर को ही मारपीट का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया था। बहन एम्स में भर्ती थी, जिसे घर लाने के बाद से ही सूरज रंजिश के तहत उन्हें नुकसान पहुंचाने की नीयत से घर व दुकान के आसपास मंडरा रहा था। आरोप लगाया कि दो जनवरी की रात प्रिया की कॉस्मेटिक की दुकान में भी आग लगा दी, जिसकी वीडियो नजदीक की ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सूरज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एम्स चौकी प्रभारी साहिल वशिष्ठ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी मारपीट समेत अन्य धाराओं में एक मामला दर्ज किया गया जा चुका है। अभी मामले की जांच की जा रही है। जल्द अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

