
हरिद्वार(आरएनएस)। सर्दियों की दस्तक के साथ ही हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में गंगा नदी किनारे प्रकृति की खूबसूरती एक बार फिर निखरने लगी है। वर्ष 2025 के अंतिम दिन बुधवार को श्यामपुर-चंडीघाट सहित गंगा नदी के आसपास के इलाकों में साइबेरिया समेत अन्य देशों से आए प्रवासी पक्षी नजर आए। गंगा के शांत और खुले जल क्षेत्र इन दिनों इन मेहमान पक्षियों का अस्थायी बसेरा बन गए हैं। हर वर्ष ठंड बढ़ने के साथ प्रवासी पक्षी हजारों किलोमीटर का सफर तय कर भारत की ओर रुख करते हैं। अनुकूल मौसम, पर्याप्त जल और भोजन की उपलब्धता के कारण गंगा का यह क्षेत्र इनके लिए सुरक्षित ठिकाना माना जाता है। बुधवार को सुबह और शाम के समय चंडीघाट और श्यामपुर क्षेत्र में नदी किनारे प्रवासी पक्षियों के झुंड साफ तौर पर देखे गए, जिन्हें देखने के लिए स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ भी जुटने लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रवासी पक्षियों की आमद से क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और बढ़ गई है। पक्षी प्रेमी और फोटोग्राफर भी इन नजारों को कैमरे में कैद करने के लिए गंगा किनारे पहुंच रहे हैं। जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के साथ प्रवासी पक्षियों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।

