
अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के हवालबाग विकासखंड में किसान दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। शासन के निर्देशानुसार अब प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को सभी जिलों में किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही खेती-किसानी को प्रोत्साहित करना है। हवालबाग ब्लॉक सभागार में आयोजित किसान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए, जहां किसानों को कृषि, उद्यान, पशुपालन और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। बड़ी संख्या में किसान भाइयों और बहनों ने इन स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठाया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों ने जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार और योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़ी दिक्कतों को सामने रखा। अजय टम्टा ने कहा कि वास्तविक और जमीनी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सिंचाई योजनाओं में आ रही बाधाओं को भी प्राथमिकता से दूर करने के निर्देश दिए गए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने मुख्य कृषि अधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि जिन किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने में कठिनाई आ रही है, उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए, ताकि सभी पात्र किसानों को नियमित रूप से योजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के समन्वय और प्रभावी क्रियान्वयन से कई समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर उपयोगी और लाभकारी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा जैसी योजनाओं का अधिक से अधिक उपयोग भूमि सुधार, जल संरक्षण और फसल सुरक्षा जैसे कार्यों में करने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत, हवालबाग ब्लॉक प्रमुख हिमानी कुंडू, मुख्य कृषि अधिकारी आनंद गोस्वामी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। किसान दिवस में बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

