
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर अंकिता के न्याय की मांग की
देहरादून(आरएनएस)। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग की। इस मामले में सामने आ रहे कथित वीआइपी व अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग को भी उठाई। कैंडल मार्च के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या एक जघन्य अपराध है। उसमें शामिल सभी आरोपितों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआइ से कराई जाए। ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या के दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए कांग्रेस संघर्ष करेगी। सरकार को इस मामले में राजनीति नहीं बल्कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए। परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल व नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि इस हत्याकांड ने पूरे समाज को झकझोर दिया है।
कैंडल मार्च में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, मनोज नौटियाल, ताजेन्द्र सिंह, प्रमोद कपरुवान शास्त्री, सागर मनवाल, सुनील थपलियाल, सुनील बर्मन, रेखा कांडपाल सती, इंद्रजीत सिंह,राहुल सैनी, अफसाना अंसारी, गौरव मल्होत्रा, स्वतंत्र बिष्ट, महिपाल रावत, देवराज सावन, उमेद बोरा, जितेंद्र कुमार,शार्दुल नेगी, तेजपाल सिंह मोंटी, सावन राठौर, विवेक सैनी आदि मौजूद रहे।


