
चमोली(आरएनएस)। पैनखंडा महोत्सव के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली दौलत सिंह बिष्ट ने कहा कि ज्योतिर्मठ के पैनखंडा समुदाय को केन्द्रीय ओबीसी सूची में शामिल किए जाने की जनता की मांग का वे समर्थन करते हैं। कहा कि वे भी राज्य एवं केन्द्र सरकार से पैनखंडा समुदाय के जल्द केन्द्रीय सूची में शामिल करने की मांग करेंगे ताकि यहां के लोगों को केन्द्र स्तर पर भी लाभ मिल सके। पैनखंडा महोत्सव में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष का सभी पार्टियों के लोगों ने फूल मालओं से स्वागत किया। जिपंअ ने न्याय पंचायत तपोवन में खेल मैदान बनाने के लिए 10 लाख, विश्व धरोहर रम्मान के गांव सलूड डुंग्रा में संग्राहलय के लिए 10 लाख , पैनखंडा मेले को हर संभव आर्थिक सहयोग की घोषणा की। शनिवार को युवा खेल विकास समिति की अगुवाई में रस्सा कस्सी, चम्मच दौड, कैरम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। तो वहीं आईबैक्स ,प्रणवानन्द व ज्योति विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिपंस ढाक आयुषि बुटोला, जिपंस उर्गम रमा देवी, प्रवेश डिमरी आदि मौजूद रहे।

