


उत्तरकाशी(आरएनएस)। जाम की समस्या से निजात तथा सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस ने चेकिंग अभियान को जारी रखा है। गत दिवस को पुलिस ने उत्तरकाशी बाजार में 18 तथा नौगांव में 10 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय के दिशा-निर्देशन में यातायात पुलिस टीम ने उत्तरकाशी बाजार क्षेत्र एवं नौगांव बाजार क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन, नो पार्किंग जोन एवं सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने 28 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की। एसपी ने बताया कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग करने, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, स्टंटबाजी करने आदि यातायात नियमों के उल्लंघन के संबंध में लगातार सूचनाएं मिल रही है। जिसको देखते हुए आगामी 25 नवंबर से उत्तरकाशी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एमवी ऐक्ट में निहित प्रावधानों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उत्तरकाशी पुलिस ने आम लोगों से अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करने की अपील की है। एसपी ने अपील की है कि बाजार में सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा कर जाम की स्थिति न बनाएं, दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट तथा तीन सवारी न बैठाएं।


