
अल्मोड़ा। दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद अल्मोड़ा पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड और पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र के निर्देशों के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने जिले के सभी थाना प्रभारी निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के तहत जिले में वृहद चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह, क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में समस्त थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यों और जनपदों से आने वाले मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। पुलिस टीमों द्वारा वाहनों, यात्रियों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही होटलों, लॉजों और किराए पर रह रहे बाहरी राज्यों के व्यक्तियों का सत्यापन भी किया जा रहा है। फड़, फेरी और कबाड़ की दुकानों की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। पुलिस ने होटल संचालकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है और हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।

