
अल्मोड़ा। एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में काफी समय से फरार चल रहे एक वारंटी को सल्ट पुलिस ने ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों की शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने विशेष सत्र परीक्षण संख्या 4/25, अपराध संख्या 25/24, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित वारंटी सतेंद्र सिंह पुत्र उदल सिंह निवासी ग्राम और पोस्ट बुरहानपुर, अलीगंज, थाना भगतपुर, जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) को काशीपुर से गिरफ्तार किया। बताया गया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए स्थान बदलता रहता था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह, उपनिरीक्षक लखविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्रपाल, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह और कांस्टेबल अमरेंद्र कुमार शामिल रहे। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।







