
बागेश्वर। जिले में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र कपकोट क्षेत्र के सलिंग गांव में था। इसका अक्षांश 30.02 उत्तर, देशांतर 79.95 पूर्व और गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग कुछ देर के लिए भयभीत हो गए। अधिकतर लोग उस समय घरों से बाहर या खेतों में कार्यरत थे। रविवार होने के कारण कुछ लोग घरों की छतों पर धूप सेक रहे थे। अचानक धरती हिलने पर वे एहतियातन खुले स्थानों की ओर निकल आए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भूकंप का केंद्र सलिंग गांव था, लेकिन अब तक कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। स्थिति पूरी तरह सामान्य है।






