
अल्मोड़ा। राज्य स्थापना की रजत जयंती उत्सव के अवसर पर शनिवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम, अल्मोड़ा में क्रिकेट और फुटबॉल के सद्भावना मैचों का आयोजन किया गया। इन मुकाबलों का उद्देश्य खेलों के माध्यम से प्रशासन और नागरिकों के बीच समन्वय और सद्भाव को मजबूत करना रहा। स्टेडियम अल्मोड़ा और डीएम इलेवन के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टेडियम अल्मोड़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 205 रन बनाए। पंकज रौतेला ने 22 गेंदों में ताबड़तोड़ 56 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएम इलेवन की टीम ने 17.1 ओवर में ही 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। टीम के सलामी बल्लेबाज जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने 50 गेंदों में शानदार शतक (101 रन) जड़ा। उनके साथ अंकित बड़ौनी ने 41 और गोपाल बोरा ने 40 रन की प्रभावशाली पारियां खेलीं। मैच के बाद जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच संवाद और विश्वास को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ ही सामाजिक एकता और टीम भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं। सभी को खेलों में रुचि लेकर एक स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।






