
उत्तरकाशी। अनघा फाउंडेशन की ओर से मंगसीर बग्वाल के भव्य और सफल आयोजन के लिए तैयारियों को लेकर नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट के सभागार में बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 21 से 23 नवंबर तक तीन दिवसीय मंगसीर बग्वाल का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में अनघा फाउंडेशन के संयोजक अजय पुरी ने बताया कि इस वर्ष मंगसीर बग्वाल 21 नवंबर को बाल बग्वाल, 22 को बेटी बग्वाल व 23 को बड़ी बग्वाल के रूप में मनाई जाएगी। उसमें सांस्कृतिक नगर यात्रा, गढ़ भोज, गढ़ संग्रहालय, स्कूली बच्चों की विभिन्न, महिलाओं का फैशन शो, रस्साकसी और भैलू नृत्य मुख्य का आकर्षण रहेंगे।
मालगुजार शैलेन्द्र नौटियाल ने 2024 की बग्वाल का लेखा जोखा समिति के सामने रखा और दोबारा सभी से सहयोग की अपेक्षा की। वहीं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया की मंगसीर बग्वाल उत्तरकाशी की पहचान और संस्कृति है। इसके सफल आयोजन के लिए पालिका परिषद हमेशा समिति के साथ खड़ी है। साथ ही उन्होंने मंगसीर बग्वाल को राजकीय मेला घोषित करने के लिए शासन स्तर पर वार्ता की बात कही।
बैठक में समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र उनियाल, सचिव सुभाष सिंह कुमाईं, उपाध्यक्ष रमा डोभाल, होटल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र मटूडा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री रमेश चौहान, सभासद अमेरिकन पुरी, मनीष पंवार, महावीर चौहान आदि मौजूद रहे।



