
अल्मोड़ा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद के 150 आयुष्मान स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों का उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को समग्र स्वास्थ्य सेवाएं और परामर्श उपलब्ध कराना रहा। कार्यक्रम के दौरान लगभग दो हजार वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें रक्तचाप, मधुमेह और अन्य आयु-संबंधित बीमारियों की जांच के साथ ही योग, जीवनशैली सुधार और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े सत्र भी आयोजित किए गए। वरिष्ठ नागरिकों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अल्मोड़ा ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।



