
रुद्रपुर(आरएनएस)। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गांधी हॉल में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई दो महत्वपूर्ण योजनाओं-‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन-का सीधा प्रसारण देखा गया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि इन योजनाओं पर 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत देश के कम उत्पादकता वाले 100 जिलों में व्यापक कृषि विकास किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना, प्रत्येक खेत तक सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करना, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना और ऋण व भंडारण सुविधाओं तक आसान पहुंच प्रदान करना है। वहीं, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के माध्यम से अरहर, उड़द और मसूर जैसी प्रमुख दलहनी फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत केंद्रीय एजेंसियां पंजीकृत किसानों की संपूर्ण उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदेंगी, जिससे किसानों को निश्चित लाभ मिलेगा। पंतनगर विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री की इस घोषणा का स्वागत करते हुए इसे किसानों के लिए ऐतिहासिक निर्णय बताया। इस मौके पर कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान, कुलसचिव, विभिन्न अधिष्ठाता एवं निदेशकगण, संकाय सदस्य, कृषक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।