
अल्मोड़ा। कम्प्यूटर विज्ञान विभाग में अध्ययनरत बीसीए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण सुधार एवं जागरुकता विषयक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, अपशिष्ट निस्तारण, ऊर्जा नवीकरण आदि से संबंधित विषयों पर तकनीकी प्रयोग करते हुए सेंसर तथा एआई संचालित विभिन्न चल प्रतिमानों का प्रदर्शन किया। सम्पूर्ण सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सामूहिक रुप से 08 प्रतिमानों का प्रदर्शन किया। प्रतिमानों का निरीक्षण विभागाध्यक्ष डॉ पारुल सक्सेना, नोडल समर्थ डॉ मनोज कुमार बिष्ट, डॉ सुशील चन्द्र भट्ट, डॉ अनामिका पन्त, डॉ सुमित खुल्बे, डॉ रवीन्द्र नाथ पाठक, डॉ पारस नेगी, डॉ प्राची जोशी ने किया। अतिथि व्याख्याता डॉ जोया शाह ने विद्यार्थियों को उक्त प्रतिमानों के निर्माण में सैद्धांतिक तथा क्रियात्मक सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सी जे यादव, अनूप सिंह बिष्ट, कमल जोशी, नंदन सिंह एवं मनोज सिंह मेर ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर एम.एससी प्रथम, तृतीय सेमेस्टर बी.एससी प्रथम, तृतीय एवं पंचम तथा बीसीए प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थियों सहित विभागीय शोधार्थी भी उपस्थित थे।