
अल्मोड़ा। सेतु आयोग के उपाध्यक्ष जी. राज शेखर जोशी के प्रयासों से राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, भारत सरकार की पांच सदस्यीय टीम ने अल्मोड़ा दुग्ध संघ का निरीक्षण किया। टीम ने मुख्य दुग्धशाला परिसर और आँचल द्वारा तैयार विभिन्न दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता एवं उत्पादन प्रक्रिया का बारीकी से परीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दुग्ध संघ के अधिकारियों से आवश्यक जानकारियां लीं और प्लांट के आधुनिकीकरण की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। निरीक्षण के दौरान यह विचार व्यक्त किया गया कि बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए दुग्ध संघ को नई तकनीक अपनाते हुए प्लांट के आधुनिकीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। टीम ने प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ मिलकर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की संभावनाओं और गुणवत्ता सुधार पर भी विचार-विमर्श किया। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की टीम में जिगनेश शाह, रिती पांडे, श्रेयश जैन, दीपक कंबोज और डॉक्टर आर.पी.एस. बाली शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश चंद्र खोलिया, प्रबंध समिति सदस्य कुंवर सिंह गोसाई, ब्रम्हानंद डालाकोटी, चंद्रशेखर जोशी, नीमा बाजनी, हीरालाल, सहायक निदेशक तथा दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक सहित सभी अनुभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।