
काशीपुर। स्कूटी सवार महिला के कान के सोने कुंडल छीनने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका सगा भाई भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी से कुंडल बरामद कर लिए है। दो अक्तूबर को ग्राम मंडुआखेड़ा निवासी रीना पत्नी अरविंद कुमार अपने स्कूटी से गांधी पार्क रोड पर जा रही थी। अचानक पीछे से आए दो बाइक सवारों ने महिला के एक कान के कुंडल छीन लिए और फरार हो गए। घटना की जानकारी पीड़िता ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल राजेंद्र डांगी ने बताया कि घटना के मात्र 4 घंटे के भीतर बाइक सवार युवक सोनू कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी मुरलीवाला थाना अफजलगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीना गया सोने का कुंडल, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। बताया कि आरोपी का सगा भाई अंशुल फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम में एसएसआई जावेद मलिक,एसआई इंद्र सिंह,एसआई ललित सिंह, हेड का.गणेश राम,सिपाही अरुण कुमार,कुलदीप सिंह,जाकिर हुसैन शामिल रहे।