
अल्मोड़ा। कुमाऊँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने शुक्रवार को जागेश्वर धाम का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। आईजी ने मंदिर परिसर और आसपास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर आने वाले हर यात्री का अनुभव सुरक्षित और श्रद्धापूर्ण होना चाहिए, यही पुलिस प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रमुख स्थलों पर प्रवेश द्वारों पर फ्रिस्किंग, मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी निगरानी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। आईजी ने भीड़ प्रबंधन को सबसे अहम पहलू बताते हुए कहा कि यातायात नियंत्रण की व्यवस्था इस तरह की जाए कि किसी भी स्थिति में अव्यवस्था न फैले। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की सक्रिय निगरानी और नियमित पेट्रोलिंग को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। उनके अनुसार सतर्कता और तकनीक का संयोजन ही आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था की वास्तविक ताकत है। निरीक्षण के दौरान रिद्धिम अग्रवाल ने मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन, मंदिर समिति और पुलिस के बीच समन्वय जितना बेहतर होगा, श्रद्धालुओं को सुविधाएं उतनी ही प्रभावी ढंग से मिलेंगी। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को संबोधित करते हुए आईजी ने अपील की कि उनकी सुरक्षा तभी सुनिश्चित होगी जब सभी लोग प्रशासन का सहयोग करेंगे। उन्होंने आग्रह किया कि पुलिस के निर्देशों का पालन करें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल दें और अनुशासन बनाए रखें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा पुलिस के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। रिद्धिम अग्रवाल ने जागेश्वर धाम की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता का उल्लेख करते हुए स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि धार्मिक और पर्यटन स्थलों की पवित्रता बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है। गंदगी फैलाना आस्थाओं के प्रति असम्मान होने के साथ पर्यटन छवि को भी नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि स्वच्छता का ध्यान रखते हुए सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा में सहयोग करें। जागेश्वर भ्रमण के दौरान आईजी ने निर्माणाधीन पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसी को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ दूरसंचार राजीव टम्टा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।