
रुद्रपुर(आरएनएस)। एसटीएफ कुमाऊं यूनिट और पुलभट्टा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर नशा तस्करी का बड़ा खुलासा किया है। ग्राम बरा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को दबोचकर उनके कब्जे से 7.042 किलो अफीम बरामद की। गिरफ्तार आरोपी बरेली और बदायूं जिले के निवासी हैं। दोनों बरेली से अफीम लेकर रुद्रपुर रोडवेज बस स्टैंड पर एक व्यक्ति को डिलीवरी देने जा रहे थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों पर मुकदमा दर्ज कर बाइक को सीज कर दिया है। सोमवार को एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम पुलभट्टा क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि बाइक पर सवार दो युवक बरेली से अफीम लेकर रुद्रपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलभट्टा थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्राम बरा के पास पुलिस ने चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद बरा की ओर से आते बाइक सवार पुलिस को देख वापस मुड़ने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में दोनों के पास से 7.042 किलो अफीम बरामद हुई। आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम चमन प्रकाश उर्फ लखविंदर पुत्र पूरनलाल निवासी ग्राम गेलाटांडा, नवाबगंज, बरेली और महावीर पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम सल्लन नगर, बिनावर, बदायूं बताए। दोनों से बरामद अफीम और बाइक कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की गई। मुख्य सप्लायर की तलाश तेज मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी यह अफीम बरेली के ग्राम नवदिया बमौरा निवासी डालचंद्र से लाए थे। पुलिस अब मुख्य सप्लायर की तलाश कर रही है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। नशा माफियाओं पर इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।