
देहरादून(आरएनएस)। भाजपा की नेत्री हनी पाठक ने अपने जेठ के खिलाफ हमला करने, गाली गलौच और मानसिक उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। कैंट कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हनी पाठक ने कहा कि बीते 25 सितंबर को सुबह करीब नौ बजे पंडितवाड़ी में उपासना एन्क्लेव के फेज-दो स्थित आवास में ऊपरी कमरे की सफाई कर रही थीं। खिड़की का कांच साफ करने के लिए खोलते ही पड़ोस में रहने वाले जेठ संदेश पाठक ने अचानक उन पर पत्थर फेंक दिया। पत्थर तो नहीं लगा। हमले का इरादा जानलेवा होने का दावा किया गया है। संदेश ने खिड़की को जोर से बंद करने का प्रयास किया और एक ईंट उठाकर खिड़की पर मारा। जिससे हनी पाठक और उनके परिवार में भय का माहौल बन गया। हनी पाठक ने कहा कि यह घटना उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। इसके करीब आधा घंटा बाद टाइल्स लगाने वाले मजदूर और मिस्त्री काम पर पहुंचे। हनी ने एक मजदूर को स्कूटर बाहर निकालने को कहा तो संदेश पाठक फिर से भड़क उठे। उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। गंदी गालियां दीं और अनाप-शनाप बातें कही। हनी पाठक का आरोप है कि उनके जेठ पहले भी आक्रोश की स्थिति में आ चुके हैं। एक बार बिजली का काम करने वाले युवक के सिर पर उन्होंने प्लास्टिक की कुर्सी फेंकी थी। इंस्पेक्टर कैंट केसी भट्ट ने बताया कि शिकायत संदेश पाठक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।