
देहरादून। आयुध निर्माणी सांस्कृतिक मंच दुर्गा पूजा समिति की ओर से सोमवार को जूनियर क्लब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईओएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तुषार त्रिपाठी ने किया।
पहले दिन की शुरुआत मेले और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। पूजा का आरंभ माता की चौकी से किया गया। इसके बाद विभिन्न समूहों और छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दोपहर में मेले में भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें विशेष बंगाली खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।
मेले में पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से आए विशेष स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे। आयोजन के दौरान एस.एस. परिहार, विंकल बंसल, सुनील कुमार सुमन, हितेश शर्मा और राजन त्यागी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।