
अल्मोड़ा। गोविन्दपुर दुग्ध समिति में वर्ष 2014-15 से 2023-24 तक की अवधि का बोनस वितरित किया गया। इस दौरान कुल 2 लाख 57 हजार 418 रुपये की धनराशि 184 दुग्ध उत्पादकों को प्रदान की गई। बोनस वितरण में कुंदन सिंह को 8 हजार 140 रुपये प्राप्त हुए और वे प्रथम स्थान पर रहे। नारायण दत्त को 7 हजार 674 रुपये मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे, जबकि नंदन सिंह को 7 हजार 255 रुपये प्राप्त हुए और वे तीसरे स्थान पर रहे। समारोह में दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया ने उत्पादकों को संबोधित करते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादकों के हित सर्वोपरि हैं और उन्हें हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। पशु चिकित्सक दीपेन्द्र सिंह गौनिया ने पशु पोषण संबंधी जानकारी दी और दवाइयां वितरित कीं। दुग्ध निरीक्षक राम प्रसाद आर्या ने डेरी विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी, वहीं महिला डेरी परियोजना की सहायक प्रबंधक ने विभागीय कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की। इस अवसर पर दुग्ध संघ प्रबंध समिति सदस्य ब्रह्मानन्द डालाकोटी और नीमा बाजनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समिति सचिव हरीश तिवारी ने सभी का आभार जताया। सहायक क्षेत्र पर्यवेक्षक शोभा डालाकोटी भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं। संचालन आनन्द सिंह बिष्ट ने किया और अध्यक्षता नंदन सिंह ने की।