3105 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त, 2 लाख का जुर्माना

काशीपुर(आरएनएस)। सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के बावजूद धड़ल्ले से हो रहे अवैध कारोबार पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को राजस्व विभाग, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मोहल्ला थाना साबिक स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर 3105 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि गौरव माहेश्वरी पुत्र रमेश चंद्र अपने गोदाम में भारी मात्रा में प्लास्टिक का अवैध भंडारण कर रहा था। संयुक्त टीम ने पूरी खेप जब्त कर आरोपी पर 2 लाख रुपये का अर्थदंड ठोंका। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अभियान में नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, सहायक नगर आयुक्त कमल मेहता, एसआई मनोज धोनी और राजस्व उपनिरीक्षक गौरव चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।