लापता युवक का शव पेड़ से फंदे से लटका मिला

रुद्रपुर(आरएनएस)। पुलिस ने गुरुवार देर रात झाड़ियों में पेड़ से फंदे पर लटके एक युवक का शव बरामद किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। सिडकुल पुलिस चौकी को सूचना मिली कि सिद्धगगर्व्यांग गेट के सामने सड़क पार झाड़ियों के बीच एक पेड़ से एक युवक साड़ी के फंदे से लटका हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर उप जिला चिकित्सालय लाई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 42 वर्षीय प्रकाश सिंह राणा पुत्र बहादुर सिंह राणा निवासी नगरा तराई खटीमा के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, प्रकाश सिंह ग्राम बरूवाबाग, सितारगंज में किराये पर रहता था। वह 15 सितंबर की सुबह करीब पांच बजे सिडकुल स्थित कंपनी जाने की बात कहकर नगरा तराई से निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। बरूवाबाग के मकान मालिक ने बताया कि उसी रात प्रकाश ने घर नगरा तराई जाने की बात कहकर कमरा छोड़ दिया था। परिजनों ने लगातार तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर 17 सितंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

शेयर करें..