दहेज उत्पीड़न में पति समेत आठ पर मुकदमा

रुद्रपुर(आरएनएस)। एक महिला ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि दहेज नहीं दे पाने के कारण पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। शनिवार को नूरी पत्नी जीशान निवासी वार्ड तीन इस्लामनगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पति समेत ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते हैं। उसकी दो पुत्रियां हैं। ससुरालीजन पुत्र नहीं होने पर ताना मारते हुए घर से निकालने की धमकी देते थे। आरोप लगाया कि 21 अगस्त को उसे उसके मायके छोड़ दिया। 10 सितंबर को उसका पति जीशान, उसके भाई शमशेर, निसार उर्फ पप्पू, शहनाज निवासी ग्राम शहदौरा, परवीन, आसिफ निवासी बहेड़ी, हनीफ आदि उसकी मां के घर आए। मां व आस-पड़ोस के लोगों के सामने तीन तलाक कहकर एकतरफा तलाक दे दिया। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।