
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में दस वर्षीय आईडीपी परियोजना के तहत अंतिम ड्राफ्ट का प्रस्तुतिकरण कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान सभी इनेब्लर समितियों के अध्यक्ष मौजूद रहे। प्रस्तुतिकरण डॉ. पारुल सक्सेना ने दिया। उन्होंने आईडीपी से संबंधित सभी इनेब्लर पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने ड्राफ्ट में सूक्ष्म सुधार करने के निर्देश दिए और सभी सदस्यों से प्राप्त सुझावों को इसमें शामिल करने पर बल दिया। बैठक में निदेशक शोध प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट, परिसर निदेशक प्रोफेसर प्रवीण सिंह बिष्ट, कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, डीन शैक्षिक प्रोफेसर अनिल कुमार यादव, संकायाध्यक्ष (विधि) अखिलेश कुमार नवीन, प्रोफेसर डी. के. भट्ट, डॉ. पारुल सक्सेना, डॉ. दीपक टम्टा, डॉ. रवींद्र कुमार और डॉ. ललित जोशी सहित विभिन्न आईडीपी समितियों के अध्यक्ष तथा चैप्टर कंपाइलेशन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।







