
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। मौसम की राहत के साथ ही अब केदारनाथ धाम की यात्रा ने भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। बीते तीन दिनों से प्रतिदिन केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की संख्या 5 हजार से अधिक है। ऐसे में अब यात्रा में और तेजी आने की उम्मीद है। बरसात के बाद हर साल केदारनाथ धाम की यात्रा सितम्बर माह से कपाट बंद होने तक बेहतर संचालित होती है। इस बार भले ही अत्यधिक बारिश के चलते हाईवे की स्थिति कई जगहों पर खराब है, किंतु यात्रियों में उत्साह की कोई कमी नहीं है। मुश्किलों के बीच भी यात्री केदारनाथ धाम दर्शनों को पहुंच रहे हैं। मंगलवार को सोनप्रयाग और गौरीकुंड से करीब 6 हजार यात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। केदारनाथ धाम में भी रौनक लौटने लगी है। मंदिर परिसर के चारों ओर यात्रियों की चहलकदमी बनी है। सुबह दर्शनों को लेकर लाइन में यात्री जय बाबा केदार के जयघोष के साथ मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं तो सांयकालीन आरती में बाबा की भक्ति में लीन हो रहे हैं। बताते चलें कि आगामी 15 सितम्बर से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू होने वाली है ऐसे में पैदल चलने वाले यात्रियों के साथ ही हेलीकॉप्टर से भी बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ धाम पहुंचेगे। इधर, जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के दूसरे चरण के लिए यात्रा से जुड़े अफसरों को पहले ही निर्देशित किया गया है वे सभी व्यवस्थाएं बेहतर रखें। बरसात के चलते यात्रा मार्ग पर टूटी रेलिंग, पुश्ता और अन्य दिक्कतों को ठीक किया जा रहा है। यात्रियों को हर संभव सुविधाएं दी जा रही है।